आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Assistant Loco Pilot Kya Hota Hai और Alp Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं. अगर आपको Assistant Loco Pilot बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे. सहायक लोको पायलट क्या होता है ALP का फूल फर्म Assistant Loco Pilot होता है,असिस्टेंट लोको पायलट,लोको पायलट का हेल्पिंग हैंड होता है,जब लोको पायलट ट्रेन चलता है तब उस समय असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेन चलाने मे लोको पायलट की मदद करता है, जैस ट्रेन चलाने से पहले ट्रेन की सारी चेकिंग करने का कम असिस्टेंट लोको पायलट का होता है|वह हर रोज हजारों यात्रियों को अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाते है, लोको पायलट की जॉब आपको डायरेक्ट नहीं मिलते हैं उससे पहले आपको असिस्टेंट लोको पायलट कि जॉब में नियुक्त किया जाता है जो ग्रुप सी की जॉब होती हैं|असिस्टेंट लोको पायलट में आपको कम से कम 10 साल तक काम करना होता है उसके बाद आपका प्रम...