Skip to main content

सहायक लोको पायलट क्या होता है


आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Assistant Loco Pilot Kya Hota Hai और Alp Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Assistant Loco Pilot बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

सहायक लोको पायलट क्या होता है

ALP का फूल फर्म Assistant Loco Pilot होता है,असिस्टेंट लोको पायलट,लोको पायलट का हेल्पिंग हैंड होता है,जब लोको पायलट ट्रेन चलता है तब उस समय असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेन चलाने मे लोको पायलट की मदद करता है,

जैस ट्रेन चलाने से पहले ट्रेन की सारी चेकिंग करने का कम असिस्टेंट लोको पायलट का होता है|वह हर रोज हजारों यात्रियों को अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाते है, लोको पायलट की जॉब आपको डायरेक्ट नहीं मिलते हैं

उससे पहले आपको असिस्टेंट लोको पायलट कि जॉब में नियुक्त किया जाता है जो ग्रुप सी की जॉब होती हैं|असिस्टेंट लोको पायलट में आपको कम से कम 10 साल तक काम करना होता है उसके बाद आपका प्रमोशन लोको पायलट की पोस्ट पर कर दिया जाता है|

Alp Ki Taiyari Kaise Karen

 ए एल पी की तैय्यारी कैसे करें


अगर आपको असिस्टेंट लोको पायलट की तैयारी करना है तो सबसे पहले आपको 10th क्लास पास करना होगा,इसके साथ ही आपको 2 साल का ITI कोर्स करना होगा उसके बाद आप असिस्टेंट लोको पायलट की जॉब के लिए आवेदन कर सकते है|

असिस्टेंट लोको पायलट के इग्ज़ैम की तैयारी करने से पहले सिलेबस को अच्छे तरह से जान ले|

अपनी स्टडी करने का टाइमटेबल बनान होगा,

एक सप्तह मे आपको कोन से दिन कोन सा सब्जेक्ट पड़ना है|

हर रोज आपको कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी|

पुराने पेपर को सॉल्व करते रहे जिससे आपको पेपर कैसा आता है इसकी नॉलेग हो सके

Alp Loco Pilot Eligibility

 ए एल पी लोको पायलट पात्रता

असिस्टेंट लोको पायलट की जॉब मे आवेदन करने लिए आपकी एज लिमिट 18 वर्ष से 30वर्ष के बीच होनी चाहिए,अगर आप रिजर्वेशन कैटेगरी में आते हैं तो आपके लिए ऐज लिमिट मे विशेष छूट दी जाती है जैसे-

SC/ST को 5 साल की छूट, OBC 3साल की छूट, PWD UR को 10 साल की छूट,PWD OBC को 13 साल की छूट ,PWD SC/ST को15 साल की छूट दी जाती है|

 ए एल पी परीक्षा पैटर्न हिंदी में

असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा तीन स्टेज में पूर्ण होती है

स्टेप-1

CBT- 1 कंप्यूटर बेसिक टेस्ट होता है|

यह पेपर ऑनलाइन कंप्युटर के मध्यम से होता है,इस पेपर में चार विषय होते हैं,जो इस प्रकार है,गणित, रीजनिंग, जनरल साइंस, करंट अफेयर होते है|


Mathematics में से 20 क्वेश्चन आते हैं,Reasoning में से 25 क्वेश्चन आते हैं,General Science में से 20 क्वेश्चन आते हैं,current affairs मैं ऐसे 10क्वेश्चन आते हैं|

इन विषयों मैं से आपके पेपर मे टोटल 75 क्वेश्चन आते है, जिनको हल करने के लिएआपको 1घंटे का समय दिया जाता है|

स्टेप-2

CBT 2 मैं दो भाग होते है,Part A, Part B

part A, मैं 4 विषय होते हैं,Mathematics, General Science & Reasoning, Basic Science and Engineering, General Awareness and Current Affairs इन सभी विषयों मैं से आप से 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं,जिन को सॉल्व करने के लिए आपको 1 घंटा का समय दिया जाता है|

part B मैं आपने आईटीआई जिस भी विषय से की है,उसी विषय से संबंधित क्वेश्चन आप से प्रश्न पूछे जाते हैं,इस पेपर में आपको 75 प्रश्न पूछे जाते हैं,इनको हल करने के लिए आपको 1 घंटा का समय दिया जाता है|


स्टेप-3 यह टेस्ट कंप्यूटर पर आधारित होता है जिसके द्वारा उम्मीदवार से कंप्यूटर,पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में क्वेश्चन पूछे जाते हैं|


इन तीनों स्टेप को पास करने के बाद लास्ट मे आप के डॉक्यूमेंट वेरीफाई होते है,जिसमें आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाना होता है|


Physical Test


Physical Test में आपकी health को देखा जाता है,जिसमें सबसे पहले आपकी आंखें की जांच की जाती है,इस टेस्ट मे आप अपनी आँखों से दूर और पास की वस्तुओं को देख सकते हैं कि नहीं, ऑर आपको कलर की पहचान है कि नहीं यह भी देखा जाता है,और भी बहुत सारे test किए जाते हैं|

Alp Qualification

 ए एल पी योग्यता

असिस्टेंट लोको पायलट की जॉब के लिए आपको 10th ऑर 12th क्लास पास होना होगा,जिसके साथ ही आपको 2 साल की ITI कोर्स भी करना होता है|


Assistant Loco Pilot Ki Salary

असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी

असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी 35000 रुपए होती है|


Assistant Loco Pilot Work

सहायक लोको पायलट कार्य

असिस्टेंट लोको पायलट का प्रमुख कार्य ट्रेन मे बैठे यात्रियों को सुरक्षित उनकी मंजिल तक पहुंचाना होता है|


आशा करते हैं की आपको Assistant Loco Pilot Kya Hota Hai और Alp Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा [Early Childhood Care And Education]

☆ प्रारंभिक बाल्यावस्था का अर्थ जन्म से 6 वर्ष तक के शुरुआती जीवन से हैं | इन वर्षों को निर्माण के वर्ष कहते हैं क्योंकि इन्हीं बर्षों में शारीरिक,मानसिक,सामाजिक,संवेगात्मक और भाषा के विकास की नीव परती हैं  ☆ तंत्रिका विकास के क्षेत्र में हुए अनुसंधान ने इन वर्षों के महत्व को इस रूप में माना हैं कि इन वर्ष में मस्तिष्क का विकास बहुत त्रिव गति से होता है  ☆ प्रारंभिक वर्ष में लालन पालन उद्दीप्त करने वाली परिवेश और सीखने के अनुकूलतम अवसर छोटे बच्चों के जीवन पर दीर्घकालिक प्रभाव डालते हैं  ☆ इन निर्माण वर्षो में सभी बच्चे के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक बाल्यावस दे भाल और शिक्षा [ECCE] की सुनिश्चितता द्वारा ऐसा किया जा सकता है  ☆ किसी भी प्रकार का वचन बच्चों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है अतः BCCE के अर्थ और महत्व को समझना अनिवार्य हो जाता है  अर्थ और महत्व  ☆ BCCE शब्द तीन मुख्य शब्दों से मिलकर बना है      1. प्रारंभिक बाल्यावस्था      2. देखभाल      3. शिक्षा  ☆ प्रारंभिक देखभाल में जन्म से 6 वर्ष तक की ...

The Brave Potter

It was dark. Thick black clouds covered the evening sky. The thunder roared and the strong wind shook the branches and leaves of the trees in the forest. Pit. . . pat . . . pit, drops of rain fell. Then the lightning flashed and split the black sky with its blinding light. Soon it was raining heavily. An old tiger ran through the rain looking for shelter. He was wet and cold and his cave was far away. While hurrying to his shelter he saw an old hut. With a sigh of relief the tiger crawled under the thatched roof and lay down by the door. Except for the sound of the rain all was quiet. Before he could nod off, however, he heard something heavy being dragged inside the hut. This was followed by the voice of a woman. 'Oh, how terrible this leak is!' she complained. 'How terrible! I would rather meet a tiger in the forest than have this leak in my house!' 'A leak?' the tiger thought. 'What is a leak? It must be very dangerous and strong or the woman would not b...

7 Camels And 3 Sons

Long ago, there lived an old man with his three sons in a deserted village, located in the vicinity of a desert. He had 17 camels, and they were the main source of his income. He used to rent out camels as a means of shipping in the desert. One day, he passed away. He had left a will, leaving his assets for his three sons. After the funeral and the other obligations were over, the three sons read the will. While their father had divided all the property he had into three equal parts, he had divided the 17 camels in a different way. They were not shared equally among the three as 17 is an odd number and a prime number, which cannot be divided. The old man had stated that the eldest son will own half of the 17 camels, the middle one will get one third of the 17 camels, and the youngest one will get his share of camels as one ninth! All of them were stunned to read the will and questioned each other how to divide the 17 camels as mentioned in the will. It is not possible to divide 17 came...