महत्वपूर्ण प्रश्न
1. पदार्थ की कितनी अवस्थाएं होती हैं?
पदार्थ मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं- ठोस, द्रव, गैस
2. ठोस पदार्थ किसे कहते हैं?
पदार्थ की वह अवस्था जिसमें आकार एवं आयतन दोनों निश्चित हो, ठोस कहलाता है।
3. द्रव किसे कहते हैं?
पदार्थ की वह अवस्था जिसका आकार अनिश्चित एवं आयतन निश्चित हो, द्रव कहलाता है।
4. गैस किसे कहते हैं?
पदार्थ की वह अवस्था जिसमें आकार एवं आयतन दोनों अनिश्चित होता हो, गैस कहलाता है।
आशा है कि आप को यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा कि padarth kise kahate hain और पदार्थ के कितने प्रकार होते हैं।
Comments
Post a Comment
Thank you so much