परिवार[Family]
☆ परिवार समाज कि सबसे छोटी इकाई होती है|सुखी और संपन्न परिवारो से मिलकर ही एक समृद्ध समाज का निर्माण होता है | सामान्यता एक पति और पत्नी से ही एक परिवार बनता है | बाद में उनके माता-पिता बन जाने से परिवार बढ़ने लगता है |सामान्यतः तीन से चार पीढ़ियों के लोग भी एक परिवार का हिस्सा हो सकते है |
☆ परिवार को हमेसा ही प्रथम पाठशाला माना जाता है |वे कोई भी अच्छी या बुरी आदत यही से सीखते हैं |एक परिवार के सदस्यों के रूप में ही उनमे धार्मिक आस्था, जीवन शैली, खान पान की आदतों और पसंद नापसंद का भी विकास होता है |बरे पारिवारिक व्यवसाय का विकास आमतौर पर एक परिवार के साथ ही होता है
परिवार के प्रकार[Types Of Family]
सामानतः परिवार दो प्रकार के होते हैं
1. संयुक्त परिवार
2. एकल परिवार
संयुक्त परिवार[Joint Family]
☆ जब किसी परिवार में कई पीढ़ियों के लोग एक साथ रहते हैं, तो उस परिवार को संयुक्त परिवार कहा जाता है
☆ संयुक्त परिवार के सदस्य एक साथ काम करते हैं इसलिए परिवार के सदस्य पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं होता है उनके ख़र्चे भी कम होते हैं
☆ वे सभी संयुक्त रूप से समस्त संपति और धन के मालिक होते हैं पूरे परिवार के कल्याण को किसी एक ही व्यक्ती के कल्याण से अधिक महत्व दिया जाता है
Comments
Post a Comment
Thank you so much