बिहार में एक बार फिर स्कूल बंद होने जा रहे हैं। घबराइए नहीं, इसका कारण कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं है। दरअसल, स्कूलों में 23 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। चूंकि 22 मई को रविवार की छुट्टी रहेगी, इसलिए बच्चों को 21 मई तक ही स्कूल जाना है। बिहार में सरकार ने स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है। यह आदेश सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू रहेगा। 23 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इससे बच्चों को इन दिनों जारी भीषण गर्मी में स्कूल जाने इसके पहले बिहार में गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय लगातार घटाया जाता रहा। बिहार के कई जिलों में अभी 10.45 बजे तक ही स्कूल खुले हुए हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पहले ही कहा था कि जरूरत पड़ी समय से पहले भी स्कूलों में गर्मी छुट्टी हो सकती है।